


भारत सरकार एवं राज्य सरकारों की संयुक्त परियोजना के अंतर्गत PMRY जो की एक विशिष्ट उद्देश्य इकाई (Special Purpose Entity) है, की स्थापना की गयी है | इस विशिष्ट उद्देश्य इकाई की स्थापना भारतीय ग्रामीण एवं असूचित नागरिकों को नागरिक सुविधाओं का केन्द्रीकृत सहकारी ढांचे के माध्यम से अधिकृत केन्द्रों के द्वारा सुनियोजित, व्यावहारिक एवं संवहनीय विधि से प्रदाय किये जाने के लिए की गयी है |
Read More पुरानी जानकारी